Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Flying Beast Gaurav Taneja Divorce : गौरव तनेजा और रितु राठी का तलाक | क्या है सच्चाई ?

 गौरव तनेजा के तलाक की अफवाहें 

दोस्तो हाल ही में यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ "फ्लाइंग बीस्ट" और उनकी पत्नी रितु राठी के बीच तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। फैंस ने रितु को 'भजन मार्ग' पर देखा, जहां पे रीतू जैसी देखने वाली महिलाओं ने परेमा नंद महाराज से उन्होंने धोखे और बच्चों की कस्टडी को लेकर चिंता जाहिर की थी। लेकिन अभी तक ये बात साबित नहीं हुई कि वो महिला रीतू राठी ही थी



गौरव तनेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जहां पे इन अफवाहों का जवाब देते हुए कहा, "मैं अपने बच्चों और उनकी मां के लिए चुप रहूंगा" और अफवाहों पर विराम लगाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया परिवारिक मामलों पर चर्चा करने की जगह नहीं है।



गौरव तनेजा का इंस्टाग्राम पोस्ट :

गौरव ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल की बात कह दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह अपने बच्चों और रितु के लिए चुप रहेंगे और नकारात्मकता को सहन करेंगे। 


उन्होंने यह भी कहा कि "मर्दों को बहुत जल्दी विलन बना दिया जाता है" तनेजा ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर पारिवारिक मुद्दों को लेकर बात करना सही नहीं है और वह इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते। उन्होंने उम्मीद जताई कि चीजें जल्द ही सही हो जाएंगी।


क्या है मामला ?

रितु राठी, जो की एक पायलट है , रितु ने सीधे तौर पर इन अफवाहों पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने गौरव की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया,  जिससे हमको यह संकेत मिलता है कि  वह भी इस मामले में चुप रहना चाहती हैं इन अफवाहों से तभी पर्दा उठेगा जब रीतू या गोरव खुद आकर पब्लिकली ये बात साफ कर दे कि वो महिला रीतू थी की नहीं


गौरव तनेजा कौन हैं ?

गौरव तनेजा एक सफल यूट्यूबर हैं  जिनके चैनल पर 9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं साथ ही एक अनुभवी पायलट भी हैं। अपनी कड़ी मेहनत और सोशल मीडिया पर उन्होंने Faimly Vlogging करके इतना तगड़ा फैन बेस बनाया है उनके चैनल "Flying Beast" पर वे अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के कुछ पलों को शेयर करते हैं अंत में गौरव और रितु दोनों ने अफवाहों पर ज्यादा कुछ न कहते हुए संकेत दिया कि वे अपने परिवार और बच्चों की भलाई के लिए चुप रहना चाहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ