Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल और अन्य 128 पदों पर नयी भर्ती : 12वीं पास वालों के लिए भी सुनहरा मौका

आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल और अन्य 128 पर नयी भर्ती 2024

 आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल और अन्य 128  पदों पर नयी भर्ती 2024

ईटीबीपी कांस्टेबल ने 128 पदों पर भर्ती की सूचना जारी की है। सभी उम्मीदवार जो आईटीबीपी हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा और कांस्टेबल पशु परिवहन और केनेलमैन भर्ती 2024 में भर्ती के लिए इच्छुक है वो 12 अगस्त 2024 से 29 सितंबर 2024 आवेदन कर सकते है। आईटीबीपी कांस्टेबल की सैलरी और आईटीबीपी हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा और कांस्टेबल पशु परिवहन और केनेलमैन भर्ती की अन्तिम तिथि,और आवेदन करने की प्रक्रिया को जानने के लिए अधिसूचना व आवश्यक जानकारी पढ़े।

पोस्ट का नाम : 

  • हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशुचिकित्सा 
  • कांस्टेबल पशु परिवहन 
  • कांस्टेबल केनेलमैन 


महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन शुरू:   12/08/2024

अन्तिम तिथि:   29/09/2024

परिक्षा तिथि:    निर्धारित समय अनुसार 

एडमिट कार्ड: परीक्षा से पहले


आयु सीमा: 

न्यूनतम आयु:  18 वर्ष 

अधिकतम आयु:  25 वर्ष 

अधिकतम आयु: हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल केनेलमैन के लिए 27 वर्ष

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा और कांस्टेबल (पशु परिवहन और केनेलमैन) के लिए आयु में छूट भर्ती के नियम 2024 के अनुसार दी जायेगी।


आवेदन फीस: 

जन०/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस:  100/

एससी/एसटी:  0/

सभी वर्ग की महिलाओं के लिए:  0/

आवेदन फीस का भुगतान केवल डेबिट, कार्ड क्रेडिट, कार्ड नेट, बैंकिंग ई चालान के द्वारा करें।


आईटीबीपी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती योग्यता 2024:

हेड कांस्टेबल dresser पशु चिकित्सा (पुरूष/महिला) के लिए 

‌भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा 

‌पैरा वेटरनरी कोर्स या डिप्लोमा या वेटरनरी से संबंधित सर्टिफिकेट कम से कम एक वर्ष का

‌अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल बेवसाइट पर जाएं।


शारीरिक मानदंड

मानदंड पुरुष महिला
ऊंचाई 170 सेमी 157 सेमी
छाती 80-85 सेमी
दौड़ 7:30 मिनट में 1.6 किमी 4:45 मिनट में 800 मीटर

नोट सभी पदों के लिए योग्यता समान है


पोस्ट का नाम व पद विवरण: 

हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशुचिकित्सा (पुरूष/महिला): 09

कांस्टेबल पशु परिवहन (पुरूष/महिला): 115

कांस्टेबल केनेलमैन (केवल पुरुष): 04

TOTAL POST

आईटीबीपी एचसी (ड्रेसर पशु चिकित्सा) और कांस्टेबल पशु परिवहन और केनेलमैन 2024

पोस्ट नाम जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी
हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा पुरुष 04 03 0 0 01
हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा महिला 01 0 0 0 0
कांस्टेबल पशु परिवहन पुरुष 44 22 10 11 10
कांस्टेबल पशु परिवहन महिला 08 04 02 02 02
कांस्टेबल केनेलमैन पुरुष 03 01 0 0 0


आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2024  में आवेदन कैसे करें :

यदि आप आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको आईटीबीपी की ऑफिसियल बेवसाइट पर जाना होगा। जहां आप आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।आवेदन करने का तरीका नीचे पढ़ें 

  1. ‌अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, आईडी, पता विवरण  आदि को चेक करे और एकत्र कर लें।
  2. ‌फार्म भरने से पहले अपने फोटो और हस्ताक्षर, आवश्यक आईडी प्रूफ भी तैयार रखें।
  3. ‌आवेदन फार्म जमा करने से पहले सभी कॉलम को अच्छे से ध्यानपूर्वक चेक कर लें।
  4. ‌आवेदन फीस आदि आवश्यक है तो जमा कर दें।
  5. ‌अब फॉर्म सबमिट करें और सबमिट फॉर्म की कॉपी निकल लें।


अधिसूचना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। अन्य जानकारी व अपडेट्स ( बेरोजगार मित्र ) www.berozgarmitra.in पर भी उपलब्ध करा दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ