Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CISF कांस्टेबल/फायरमैन के 1130 पदों पर भर्ती : योग्यता 12 पास | जाने आवेदन कैसे करें

 CISF कांस्टेबल/फायरमैन के 1130 पदों पर भर्ती 2024

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF कांस्टेबल / फायर मैन भर्ती 2024। सभी उम्मीदवार इस CISF 10 + 2 कांस्टेबल फायर भर्ती 2024 में आवेदन करना चाहते है  वे 31 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CISF कांस्टेबल / फायर स्टेट भर्ती योग्यता, आयु सीमा, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।


महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन शुरू:  31/08/2024

आवेदन की अन्तिम तिथि:  30/09/2024

परीक्षा फीस सबमिट :  30/09/2024

प्रवेश पत्र: परीक्षा से पहले 

परीक्षा तिथि:  जारी नहीं 


आवदेन फीस 

जन०/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस:   100/

एससी/एसटी:   00/

परीक्षा फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा करें।

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर भर्ती 2024:

आयु सीमा ( 30/09/2024)

न्यूनतम आयु:   18 वर्ष 

अधिकतम आयु:   23 वर्ष 

सीआईएसएफ कांस्टेबल/ फायर 2024 में आयु सीमा में छुट भर्ती के नियमों के अनुसार दी जाएगी।


पोस्ट का नाम जन० ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी कुल
कांस्टेबल/फायर 466 236 114 153 161 1130


सैलरी - इस नौकरी में आपको बेसिक सैलरी ₹21,700 से 52,707 रुपए तक होसकती है होती है और गवर्नमेंट के रूल के अनुसार आपको हर समय महीने में आपकी सैलरी बढ़ा दी जाएगी 


योग्यता - इस भर्ती में आपको 12th पास होना चाहिए लेकिन वह साइंस सब्जेक्ट्स से होनी चाहिए 


एज लिमिट ( AGE ) -  ( 18 वर्ष से 23 वर्ष तक ) - 1. एससी एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी जाती है 

2. अगर कोई ओबीसी से कैंडिडेट हैं तो उनको 3 साल की छूट दी जाती है 

कुल पद - 1. असम में 164 पद 

2. उत्तर प्रदेश में 108 पद 

3. राजस्थान में 37 पद है 

4. पंजाब में 15 पद है 

5. तमिलनाडु में 39 पद है 

इस भर्ती में कुल पद 1130 है 

अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करें 


फिजिकल टेस्ट  - 

1. 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट के अंदर 

2. Height - 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए 

3. चेस्ट - 80 से 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए

4. इस भर्ती में कुछ रिलैक्सेशन भी है जो कि आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं 

इस भर्ती में पहले फिजिकल होगा बाद में आपका एग्जाम होगा


एग्जाम पैटर्न - इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है 

आपका एग्जाम 2 घंटे का होगा जिसमें निम्न सब्जेक्ट होंगे 

1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 25 नंबर के 25 प्रश्न आएंगे 

2. जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस यह भी 25 नंबर का 25 प्रश्न आएंगे 

3. एलिमेंट्री मैथमेटिक्स - 25 नंबर के 25 प्रश्न 

4. हिंदी और इंग्लिश 25 नंबर का 25 प्रश्न 

पेपर को पूरा करने के लिए आपको टोटल 120 मिनट दिए जाएंगे 


ट्रेनिंग  - शुरुआत में आपको 15 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी जो की बेसिक लेवल पर होगी जहां पर आपको इस में होने वाले काम का बेसिक नॉलेज दिया जाएगा इसके बाद आपको 27 सप्ताह की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी जो की हैदराबाद में होगी


सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2024 कैसे भरें

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कांस्टेबल के पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही भर्ती कर सकते हैं 2024। उम्मीदवार 31/08/2024 से 30/09/2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

1. फोटो निर्देश: उम्मीदवार को अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा और फोटोग्राफ की तारीख भी अंकित होनी चाहिए। फोटोग्राफ 03 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

2. उम्मीदवार सीआईएसएफ इंडिया नवीनतम नौकरियां 2024 में भर्ती आवेदन करने के लिए सीआईएसएफ की ऑफिसियल बेवसाइट पर जाना होगा। सभी आवश्यक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

‌3. सभी दस्तावेज - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण - की जांच करें और एकत्र करें।

4. कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज तैयार रखें - फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ, आदि।

5‌. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।

6. अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट निकल लें।


सिलेक्शन प्रोसेस - इस भर्ती में सिलेक्शन प्रोसेस बताया गया है कि 

  1. पहले आपका फिजिकल टेस्ट होगा 
  2. फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा 
  3. इसके बाद अब आपका रिटन एग्जाम होगा जो कि कंप्यूटर पर भी ऑनलाइन हो सकता है या ऑफलाइन ओमर भी हो सकता है
  4. और अंत में आपका मेडिकल टेस्ट होगा

इस भर्ती में एससी एसटी और ओबीसी को रिटन एग्जाम में 33%नंबर लाने होंगे और UR /EWS/ ESM को 35% लाने होंगे


सीआईएसफ फायरमैन भर्ती का फॉर्म कैसे भरे 

Ans - सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती का फॉर्म आप उसकी वेब ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं यहां पर आपको अपने डॉक्यूमेंट देने पड़ेंगे 

apply link - 


सीआईएसएफ फायरमैन फोर्म फिस ( Fees ) 

   Ans -  सीआईएसएफ फायरमैन फोर्म भरने की फिस ₹100 लगेगी और एससी एसटी वालों को जीरो रुपए


सीआईएफ फायरमैन में कितनी छुट्टियां मिलती है 

ANS- अगर कोई अर्जेंट काम हो तो आप साल में 30 छुट्टियां ले सकते हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ